Rewari Crime : बकरी चरा रहे युवक पर खेत में बैठे युवकों ने छूरी से किया हमला

रेवाडी: सुनील चौहान। गांव बुढ़पुर के निकट खेतों में बकरी चरा रहे एक युवक पर खेत में बैठकर शराब पी रहे तीन युवकों ने छूटी से हमला कर लिया। हमले में चरवाहा घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए शहर के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मामले में यादव नगर निवासी एक युवक को नामजद करके तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव बुढ़पुर निवासी 35 वर्षीय भगतसिंह ने बताया कि वह और उनके गांव का मनोज शाम के ईंट भट्ठा के पास खेतों में बकरी चरा रहे थे। वहां खेत में यादव नगर का एक युवक अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। आरोप है कि मनोज उनके पास गुजरते हुए दूसरे खेत में चला और वह वहीं पर बकरी चरा रहा था।

इसी दौरान वहां मौजूद युवकों ने अचानक उसे पीछे से पकड़ लिया और इसके बाद एक ने उस के शरीर पर छूटी से वार कर दिया। छूटी उसकी बाजू सहित शरीर में दो अन्य स्थानों पर लगी। उसके शोर मचाने के बाद जब वहां से गुजर रहे लोग आने लगे तो आरोपी भाग गए। तत्पश्चात पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया जहां से बयान मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।