Rewari Crime: पेट्रोलियम पाईप लाईन को तोडकर तेल चोरी करने वाला तीन दिन रिमांड पर

बावल: सुनील चौहान। पुलिस ने पेट्रोलियम पाईप लाईन को क्षति पहुंचाकर तेल चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान यूपी के शामली जिले के कांदला निवासी अंकित के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता महेन्द्र सिंह पुत्र किरोरी लाल ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं डेटर सिक्यूरिटी सर्विस ग्रुप में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत हूं। मुझे हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कोर्परेशन लिमिटटेड(एचपीसीएल) की पाईपलाईन की सुरक्षा का आर्डर मिला है। गत 09 अप्रैल को एचपीसीएल की पाईपलाईन CH NO- KMP971 पर तेल लीक का आलर्म आया था। जिसका सेक्योरिटी एजेंसी के गार्डस एवम् एचपीसीएल के अधिकारियो द्वारा निरीक्षण करके इसकी सुचना थाना बावल पुलिस को दी गई। सुचना मिलने पर थाने की टीम ने पाइप लाइन का निरीक्षण किया तथा लीक् हुए स्थान पर खुदाई के बाद पता चला की पाईपलाईन को क्षति पहुंचाई गई है। जिसके जारी पेट्रोलियम तेल की चोरी की जा रही थी। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त एक आरोपी अंकित पुत्र विनोद निवासी कांदला जिला शामली यूपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार करके अदालत से तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।