Rewari Crime: पिकअप जब्त, 247 पेटी अवैध शराब बरामद

रेवाडी: सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने बावल रोड से शहर के एल-1 से बगैर परमिट अवैध रूप से शराब लेकर जा रही एक पिकअप को जब्त किया है। मामले में सीआईए की शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पिकअप चालक पर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर 247 पेटी जब्त कर ली है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार की शाम को सीआईए पुलिस को सूचना मिली थी कि बावल रोड पर एक पिकअप एल-1 से देशी एवं अंग्रेजी शराब की पेटी लेकर जा रही है।
Happy new year 2022 : नीरज चोपड़ा का 173 साल बाद अवार्ड: दुनिया में छाए म्हारे छोरे, नौकरियों में फिर गड़बड़ी घोटाला व राम रहीम को रणजीत मर्डर केस में भी उम्रकैद
सूचना के बाद सीआईए की टीम ने पिकअप का पीछा करके उसे करनावास गांव के समीप रोक लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने चालक को हिरासत में लेकर उससे ले जा रही शराब की पेटियों के संबंध में कागजात मांगे।
Haryana Covid update: एक ही दिन में आए 428 केस, एक्टिव मरीजो की संख्या पहुंची 1417
शराब जब्त, आरोपी काबू: चालक ने कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए और बताया कि वह तो ठेकेदार के कहने पर यहां से शराब भरकर ले जा रहा है। पुलिस ने बताया कि नियमानुसार एल-1 से जाने वाली शराब का लाइसेंस और परमिट होना जरूरी है। तत्पश्चात सीआईए ने पिकअप से कुल 247 पेटी बरामद करके चालक आसलवास निवासी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया