धारूहेडाः स्थानीय पुलिस ने परचून कि दुकान से चोरी करने के मामले मे
एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित की पहचान जिला गुरुग्रांम के गांव लोकरी निवासी राकेश के रुप मे हुई है। पुलिस ने बताया कि 20 अक्टूबर कि रात को गांव आलमगीरपुर
राजपुरा मे शशी कपुर कि परचून की दुकान का ताला तोडकर दुकान से परचून का
सामान; बिडी सिगरेटए तेल व साबूनद्ध कुछ नगदी चोरी हो गया था। पुलिस ने शशी
कपुर कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने
इस मामले में सलिंप्त एक आरोपित को गुरुग्राम को गिरफतार कर
लिया है। आरोपी के कब्जा से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है।
आरोपी को अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
Rewari Crime: परचून की दुकान में सेंध लगाने वाला काबू
By P Chauhan
On: October 23, 2021 10:56 AM
















