Rewari crime: घरों से जेवर व नकदी चोरी व कंपनी से तांबा चेारी करने वाला रिमांड पर

रेवाडी: सुनील चौहान। थाना सदर रेवाड़ी पुलिस ने दो अलग-अलग घरों से आभूषण व नकदी चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव मामडिया आसमपुर निवासी जोगेन्द्र उर्फ गिंडा के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता जेपीएस यादव पुत्र शेरसिंह निवासी गांव बूढपुर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बतलाया कि मैं किसी काम से हिसार गया हुआ था तथा गत 17 मई को मैं वापिस घर आया तो देखा की मेरे घर के एक कमरे का ताला टुटा हुआ था। इसके बाद कमरे के अंदर जाकर देखा तो तीन अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे तथा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। मैंने सामान चैक किया तो उसमे एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब व एक मंगलसूत्र व 60000/- रूपये नकद चोरी हुए मिले।

बूढपुर से चोरी: उमेद सिंह पुत्र जय गोविन्द सिंह निवासी गाँव बूढपुर ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत 11 जून को मेरे घर से सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन, चांदी की दो अंगूठी, चांदी की कान की बाली, एक टार्च व 1 किलो देशी घी चोरी हुए मिले। पुलिस ने शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी तथा मामले में संलिप्त एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 4000 रूपए बरामद किये थे। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए थाना सदर पुलिस ने मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी जोगेंद्र उर्फ गिंडा पुत्र रमेश निवासी मामडिया आसमपुर जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।

कम्पनी से तांबे के पार्ट्स चोरी करने वाला काबू:
थाना कसौला पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी द्वारा कम्पनी से तांबे के पार्ट्स चोरी करके ले जाने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला इटावा के गाँव नगरीया भगी निवासी आदित्य उर्फ चाचा के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता प्रमोद यादव ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं एमएनआर हाईटेक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में एचआर एग्गेटीव पद पर तैनात हूं। हमारी कंपनी का कर्मचारी आदित्य गत 25 जुलाई को कंपनी से जाते वक्त अपने बैग मे ताम्बे के पार्टस चोरी करके ले जा रहा था तो सिक्योरीटी गार्ड ने उसे पकड लिया। तब उसने कहा कि यह पार्टस मै उच्च अधिकारियो से परमिशन लेकर जा रहा हुँ तथा इन पार्टस को कही बाहर दिखा कर आना है। तब वह सिक्योरीटी गार्ड को गुमराह करके ताम्बे के पार्टस चोरी करके ले गया। सिक्योरिटी गार्ड ने इस बारे में मुझसे पूछा तो मैंने बताया कि ताम्बे के पार्ट्स ले जाने की इजाजत मैंने नही दी। जिसके बाद मैंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। थाना कसौला पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी कर्मचारी आदित्य उर्फ चाचा पुत्र बेचेलाल निवासी गाँव नगरीया भगी जिला इटावा यूपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।