रेवाड़ी: सुनील चौहान। डायल 112 पर आई काल को लेकर गांव सहारनवास से एक गर्भवती महिला को लाने गए एंबुलेंस चालक पर उसके पति ने हमला कर दिया।
रामपुरा थानपुलिस को दी शिकायत में एंबुलेंस चालक जयप्रकाश ने कहा कि 19 अक्टूबर की रात को वह अपनी ड्यूटी पर थे। डायल-112 से एंबुलेंस कंट्रोल रूम में गांव सहारनवास में एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए काल आई थी। एंबुलेंस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद चालक जयप्रकाश एंबुलेंस लेकर गांव के लिए रवाना हो गए। वह गांव में पहुंचे तो उन्हें महिला के ससुर कृष्ण कुमार मिल गए। स्वजन गर्भवती महिला को एंबुलेंस में बैठा रहे थे, इसी दौरान महिला का पति पवन कुमार बाहर आया और गाली -गलौज करते हुए गर्भवती के साथ मारपीट शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने करवा बीच बचाव: जयप्रकाश ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो पवन ने उन पर भी हमला कर दिया और मारपीट की। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए और चालक को आरोपित से छुड़ाया। चालक ने गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को मामले की सूचना दी। रामपुरा थाना पुलिस ने जयप्रकाश की शिकायत पर मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।