रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस ने वर्ष 2019 में क्रेडिट कार्ड हैक करके खाते से पैसे निकालने व आईडी हैक करने के मामले में एक और आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गुरुग्राम के गाँव धरमपुर के केशवपुरम निवासी तरुण त्यागी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हासांका निवासी बीरसिंह ने पुलिस में शिकायत दी थी कि दिनांक 11 अगस्त 2019 को मेरे कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड से 3548.40/-रूपए निकलने का मैसेज आया। इसी दौरान मैंने अपना डेबिट व क्रेडिट कार्ड बंद करवाया तभी मेरे क्रेडिट कार्ड से चार और ट्रांजेक्शन हुई। मेरे खाते से कुल 63548.40/- क्रेडिट कार्ड से निकाल लिए गए। कुछ समय पहले किसी ने मेरी जी-मेल आई डी हैक करने का प्रयास किया। जिस कारण मैने अपनी मेल आईडी का पासवर्ड चैन्ज किया तो उसे हैक कर लिया गया। उसके बाद मैंने रिकवरी मेल चैक किया तो उसे भी हैक कर लिया गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी तरुण त्यागी अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।