Rewari Crime: कैफे संचालक से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो काबू

रेवाड़ी : सुनील चौहान। सेक्टर-चार में काफी कैफे संचालक से मोबाइल पर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप मे पुलिस ने दो आरोपियो को काबू किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाडी के न्यू आदर्श नगर निवासी धीरज उर्फ शूटर व सुनील के रूप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव शहबाजपुर खालसा निवासी राहुल कुमार ने कहा है कि उन्होंने सेक्टर-चार में काफी कैफे खोला हुआ है। दो अप्रैल को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति की काल आई। काल करने वाले ने कहा कि वह जेल से बोल रहा है तथा दस लाख रुपये का प्रबंध कर ले। इसके बाद दूसरे व्यक्ति ने बात की। उसने कहा कि उन्हें हल्के में मत लेना नहीं तो उनके साथ कुछ भी हो सकता है। राहुल ने काल को गंभीरता से नहीं लिया और न ही पुलिस को सूचना दी। 9 अप्रैल की रात को एक युवक उनके कैफे पर पहुंचा तथा अपना नाम शूटर बताया। युवक ने कहा कि जो फोन आया था, उसे हल्के में मत लेना। दस दिन में रुपये का प्रबंधक कर लो, नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। धमकी देकर युवक वहां से चला गया। राहुल ने धमकी मिलने की जानकारी पुलिस को दी। माडल टाउन थाना पुलिस ने रविवार को शूटर सहित तीन लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने व धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रंगदारी मांगने वालो दोनो आरोपियो को काबू कर लिया है। आरोतियों को रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य मामलो का खुलासा हो सके।