Rewari Covid update: गुरूवार को रेवाडी में मिले नए 15 केस, अब गांवो में बढ रहे केस

रेवाड़ी : जिले में गुरुवार को कोरोना के 15 नए पॉजिटिव केस मिले है। जिसमें शहर में सिर्फ 2 पॉजिटिव केस सामने आए है। 13 केस ग्रामीण से है। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे धीमी होती जा रही है। नए केस से ज्यादा हर दिन संक्रमित लोग ठीक हो रहे है।

CTET Result को लेकर आई बड़ी अपडेट, देखेें कब जारी होगा परिणाम

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को जिले में 1293 सैंपल लिए गए। जिसमें 1 हजार 30 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। 24 घंटे के अंदर 15 नए केस मिले है। जबकि 18 संक्रमित ठीक हुए है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो अभी तक जिले में 5 लाख 93 हजार 271 केस मिले है। जिसमें 24 हजार 78 संक्रमित ठीक हो चुके है।
Government : मोदी सरकार युवाओं को दे रही पक्की नौकरी, वायरल हो रहा मैसेज, जानें क्या है प्लान?

जिले में अभी तक 261 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। जिसमें तीसरी लहर में सिर्फ 3 लोगों की मौत हुई। साथ ही 2398 लोगों को गुरुवार को वैक्सीन की डोज लगाई गई। जिले में कुल 14 लाख 79 हजार 575 डोज लगाई जा चुकी है। गुरुवार को पॉजिटिव मिले केस में शहर में 2, बावल में 5, नाहड़ में 6, गुरावड़ा में 1, खोल में 1 पॉजिटिव केस मिला। जिले में पॉजिटिविटी दर 4.13% और रिकवरी दर 98.51% पर पहुंच गई है, जबकि मृत्यु दर 1.07% है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan