Rewari covid update: बुधवार को मिले 81 केस, मीरपुर टॉप पर, धारूहेडा में एक भी केस नहीं

रेवाड़ी: जिले में बुधवार को कोरोना के नए 81 पॉजिटिव केस मिले है। फिलहाल एक्टिव केस की संख्या घटकर 697 पर पहुंच गई हैं। कोरोना सं​क्रमित को लेकर जहां मीरपुर में सबसे ज्यादा है, वहीं धारूहेडा में एक भी केस नहीं

सबसे ज्यादा मरीज मीरपुर में, धारूहेडा में एक भी नही:
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को जिले में कुल 757 सैंपल लिए गए, जिसमें 457 की रिपोर्ट पेंडिंग है। 24 घंटे के दरमियान सिर्फ 81 पॉजिटिव केस मिले, जिसमें रेवाड़ी में 22, बावल में 13, मीरपुर में 24, नाहड़ में 10, गुरावड़ा में 5 और खोल में 7 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही रिकार्ड 229 लोग संक्रमण से ठीक हुए है।

Republice day: धारूहेडा में हर्षोल्लास ने मनाया गणतंत्र दिवस

सिर्फ 3 अस्पताल में भर्ती:

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो जिले में अभी तक कुल 23 हजार 140 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है, जिसमें 22 हजार 185 लोग ठीक हुए तो 258 लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई। फिलहाल जिले में 697 एक्टिव केस है, जिसमें 694 घर में आइसोलेट तो सिर्फ 3 लोग ही अस्पताल में भर्ती है।

कमांडो देवेंद्र कुमार को मिला गवर्नर मैडल , क्षेत्र का किया नाम रोशन

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1200 से नीचे:
जिले में पहली बार सबसे कम वैक्सीनेशन बुधवार को हुआ। पूरे दिन में सिर्फ 1199 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई, जबकि 10 दिन पहले हर दिन 10 हजार से ज्यादा डोज लगाई जा रही थी। जिले में वर्तमान में पॉजिटिविटी दर 4.09% और रिकवरी रेट 95.87% है। जिले में पॉजिटिव केस का आंकड़ा सैंपलिंग कम होने की वजह से नीचे गिरा है। सैंपलिंग कम होने के पीछे के कारण तो पता नहीं चल पाया, लेकिन इतना जरूर बताया जा रहा है कि रिपोर्ट पेंडिंग होने की वजह से सैंपलिंग कम की जा रही है।

73वां गणतंत्र दिवस समारोह : राव तुलाराम जैसी महान शख्सियत हमारे लिए प्रेरणास्रोत : कमलेश ढांडा