Rewari Covid News: 15 जुलाई को17 सैंटरों पर लगाई जाएगी वैक्सीन की डोज

रेवाड़ी, 14 जुलाई। उप-सिविल सर्जन डॉ अशोक ने बताया कि 15 जुलाई को जिला के 17 सैंटरों पर वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली डोज के लिए अर्बन पीएचसी राजीव नगर, पीएचसी बोहतवास अहीर, पीएचसी आकेड़ा में लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि को-वैक्सीन की दूसरी डोज 15 जुलाई को हुड्डïा डिस्पैंसरी सेक्टर-4 रेवाडी, नागरिक अस्पताल रेवाडी, पीएचसी डहीना, पीएचसी फतेहपुरी, पीएचसी जाटूसाना, सीएचसी मीरपुर, अर्बन पीएचसी कुतुबपुर में लगाई जाएगी। डॉ अशोक ने बताया कि को-वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज पीएचसी टांकड़ी, अर्बन पीएचसी कुतुबपुर, पीएचसी सीहा, पीएचसी बासदुधा, पीएचसी बव्वा, पीएचसी गुडियानी, पीएचसी कसौला में लगाई जाएगी।