धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के वार्ड 16 में हरियाणा स्टेट एडस कंट्रोल सोसायटी व आरपी एजूकेशन सोसायटी के सौजन्य से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ वार्ड 16 की पार्षद मनीषा सैनी ने किया। उन्होंने कहा आजकल खान के चलते तरह तरह बीमारियां शरीर में पनप रही हैं हमे ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविरो का लाभ उठाना चाहिए। शिविर में डा सुरेखा, ललिता शोर्य व सीमा ने 212 लोगो को स्वास्थ जांच की तथा दवाईयां वितरित की। इस मौके पर राकेश सैनी, रींकू अग्रवाल, सुदंरलाल, पार्वती, जगराम, सुशीला, संतोष, विजयपाल चौहान, मुन्नी लाल, सोनम देवी, लीलूराम आदि मौजूद रहे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















