Rewari: जिले में चोरियां नहीं रूक रही है। कस्बे कोसली में चोर इन्वर्टर-बैटरी की दुकान से करीब 3 लाख रुपए कीमत की नई बैटरी और इन्वर्टर चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने CCTV कैमरे से चोरो की तलाश में जूट गई है।
Kosli police ने बताया कि कोसली निवासी अजय ने रेलवे रोड स्थित बिजली बोर्ड के समीप एसएस इंटरप्राइजेज के नाम से इन्वर्टर-बैटरी की दुकान की हुई है। शुक्रवार की रात अजय अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया।
सुबह टूटा मिला ताला: शनिवार सुबह अजय तक दुकान पर आया तो शटर के दोनों लॉक के अलावा अंदर लगे लोहे की एंगल वाला दरवाजा टूटा मिला। दुकान के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ था। अजय ने तुरंत इसकी सूचना कोसली पुलिस को दी।
CCTV में कैद हुई फेटेज: दुकान सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। पुलिस मौके पर पहुंची तथा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीमें दुकान का लोहे वाला दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते हुए दिखाई दिए। चोर दुकान के अंदर से 18 नई बैटरी और 5 नए इन्वर्टर के अलावा दो पुराने इन्वर्टर चोरी कर लिए।
सीसीटीवी कैमरे में एक चोर दुकान का गल्ला और दस्तावेज खंगालता हुआ भी दिखाई दिया। पुलिस ने अजय की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कोसली ने चोरी के आरोप मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।