रेवाडी: ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के पदाधिकारियों ,कार्यकारिणी सदस्यों व कोलोजियम सदस्यो की आम सभा की बैठक आयोजन सभा के मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में हुआ। सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने उपस्थित सदस्यों को सभा के विस्तारीकरण और समाजहित में विभिन्न कार्य योजना को लागू करने में सभी के द्वारा सहयोग करने की अपील की।Breaking News : हरियाणा में इस महीने होंगे आठ नगर निगमों में चुनाव, जानिए कहां कहां होने है चुनाव
उन्होंने कहा कि सभा के द्वारा लोगों के लिए एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने पर तैयारी जारी है। उन्होंने कहा कि समाज के जरूरतमंद युवाओं को समाज की तरफ से शिक्षा ग्रहण में सहयोग करने के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने समाज के लोगों के सहयोग से शीघ्र ही समाजहित में सभा की ओर से एक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने का कार्यक्रम आगामी समय में रखा जाना है जिसमें समाज के युवाओं को आगे आकर स्वयं जिम्मेवारी लेंगे सामूहिक विवाह आयोजित कार्यक्रम में अपना रजिस्ट्रेशन स्वयं करवाएं जिससे समाज द्वारा चलाई जा रही शुभ संबंध कार्यक्रम योजना को और बढ़-चढ़कर बढ़ाया जा सके। बैठक में महासचिव हेमंत भारद्वाज ने सभा की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सभी को बताई और आगामी योजनाओं के बारे में बताया।
कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा ने सभा के आय- व्यय व ऑडिट रिपोर्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।कोलाजियम सदस्य कानूनी सलाहकार राजेन्द्र प्रसाद मुदगिल ने समाज के सभी कोलाजियम सदस्यों के बैठक में उपस्थित रहकर अपने विचार रखकर समाज की एकता के लिए विचार विमर्श करने का आह्वान किया।
आमसभा में उपप्रधान दीपक मुदगिल, डीपी शर्मा,सुरेश बोलनी, महिला विंग प्रधान सरोज भारद्वाज,अनिल दत शर्मा, कृष्ण कुमार कौशिक, टेक चंद बेरली, हिमान्शु पालीवाल, पूर्व कार्यकारी प्रधान प्रेम कौशिक, दलीप शास्त्री, राकेश शर्मा,महेंद्र तिवारी ने समाजहित में अपने अपने विचारों से प्रभावित किया।सभा की बैठक में मिले सुझावों के बारे में विचार विमर्श करने के बाद अंतिम निर्णय सभा की कार्यकारणी की बैठक में लिए जाने का निर्णय लिया।
आमसभा में सहसचिव राजेश शर्मा,भूपेंद्र भारद्वाज,जितेंद्र तिवाड़ी,प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ, मैनेजर जय कुमार कौशिक, विनोद साल्हावास,लक्ष्मण स्वरुप लक्ष्मी देवी,कृष्णा देवी, सतीश भारद्वाज, मोहित भारद्वाज, प्रदीप शर्मा गोपाल तिवारी, मोहन तिवारी, नरेश स्वामी, नत्थू शर्मा,महेश भारद्वाज, सन्दीप भारद्वाज, राजेश पाली,रवि भारद्वाज, दिलीप कौशिक, राहुल जोशी सहित काफी संख्या में कोलोजियम सदस्य उपस्थित रहे, इस अवसर पर मंच संचालन राकेश वत्स ने किया और उन्होंने ज़रूरत मन्द विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय में बुक- बैंक प्रारम्भ करने का सुझाव दिया।