मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: संगवाडी ग्राम पंचायत की बैठक में लिए बडे फैसले, यहां पूढे पूरी जानकारी

On: March 4, 2025 5:08 PM
Follow Us:

Rewari: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के  गांव संगवाड़ी की पंचायत ने समाज सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 11 निर्णय लिए हैं, जिसका उद्देश्य सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करना है। यह बैठक सतप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सभी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सर्वसम्मति से निर्णय लिए।

सरपंच रामसिंह छावड़ी ने बताया कि इन निर्णयों को लागू करने के लिए एक निगरानी कमेटी गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता सरपंच करेंगे। यह कमेटी आगे भी समाज सुधार के लिए कार्य करेगी।

इन निर्णयों में शामिल हैं:

  1. डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी।
  2. भात न्योतने के लिए आने वाली बहन-बेटियों की संख्या 21 से अधिक नहीं होगी।
  3. किसी भी कार्यक्रम में बर्तन नहीं बांटे जाएंगे।
  4. छूछक लेना और देना बंद रहेगा।
  5. शादी में आने-जाने वाले लोगों की संख्या 11 से अधिक नहीं होगी।
  6. माला की राशि 5100 रुपये से अधिक नहीं होगी।
  7. शादियों में शराब का बार नहीं लगाया जाएगा।
  8. 30 अप्रैल के बाद गांव की सीमा में शराब का ठेगा नहीं रहेगा।
  9. कार्यक्रमों में नाई को 5100 रुपये से अधिक नहीं दिए जाएंगे।
  10. किन्नरों को 2100 रुपये से अधिक की राशि नहीं दी जाएगी।
  11. गुर्जर बिरादरी में लग्न में नाई और ब्राह्मण गांव से बुलाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

 

संगवाडी ग्राम पंचायत की बैठक में लिए बडे फैसले, यहां पूढे पूरी जानकारी
संगवाडी ग्राम पंचायत की बैठक में लिए बडे फैसले, यहां पूढे पूरी जानकारी

इस पहल के तहत गठित कमेटी में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन निर्णयों का पालन सही तरीके से हो। पंचायत के इस प्रयास की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि यह कदम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

 

गठित की गई कमेटी में सरपंच रामसिंह छावड़ी को अध्यक्ष, महिपाल, रामरतन पूर्व पंच, जगत सिंह नंबरदार, रोहताश, पूर्व सरपंच दीपक शर्मा, पूर्व सरपंच निहाल सिंह नंबरदार, नंदलाल पूर्व पंच, कप्तान रामरतन, डा. रामपाल, हनुमान पूर्व पंच, सोमदत्त, लालचंद नंबरदार, यादराम, सूबे सिंह नंबरदार, राजकुमार, प्यारेलाल पूर्व तहसीलदार, प्रकाश साहब, लेखराम, संजीव कुमार, सतीश लाला, नरेश पूर्व पंच, शेर सिंह रावत पूर्व पंच, डा. रवि, रामस्वरुप स्वामी, राजपाल स्वामी, मनोज सैन, हरिओम सैन, शेरसिंह भगत, रमेश रोहिल्ला व श्रीचंद को शामिल किया गया है। इस मौके पर गांव के काफी संख्या में गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  IMD Update: दिल्ली में ठंड बढ़ेगी, Max 26°C, Min 11°C, जानिए कैसे प्रभावित होगा मौसम और दिनचर्या

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now