मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: बड़ा हादसा टला: धमाके के साथ धारूहेड़ा में फटा बायलर, उडी चददरे, ढही दीवार

On: July 6, 2023 6:56 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर थाना धारूहेड़ा के निकट गुरूवार को टायर सिसोलिंग की दुकान पर बायलर फट गया। धमाके के साथ हुए बलास्ट से टीन शेड की चददरें उड गई। गनीमत यहीं रही इससे कोई हादसा नही हुआ।
BLAST

बता दें कि धारूहेड़ा के रहने वाले अनिल कुमार मिस्त्री ने थाना धारूहेड़ा के पास के पास हाईवे पर वाहन सविर्स सेंटर व टायर सिसोलिंग की दुकान खोली हुई है।

 

मिस्त्री गुरूवार को दुकान पर रोजाना की तरह कार्य रहा था कि अचानक बायलर फट गया। इनता ही बायलर के फटने पर दुकान के पास लगी चददरे भी धमाके के साथ उड गई, वही दुकान की दीवार में दरार आ गई।

यह भी पढ़ें  Atal Tunnel: ये है हिमाचल की सबसे लंबी सुरंग, जानिए क्यों पडी इसकी जरूरत, कितनी गति से दोड सकते है इसमें वाहन

धमाके से सहमे लोग: अचानक हुए धमाके से हाईवे पर भी लोग सहम गए। सूचना पाकर थाना धारूहेड़ा से थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बायलट फटने से टीन की चददरे उड गई, लेकिन जन हानी नही हुई तथा न ही होई नुकसान हुआ है।

गनीमत यहीं कि बडा हादसा टल गया है। जांच अधिकारी एसआई नरेश कुमार ने बताया किस सूचना मिलने ही टीम पहंच गई थी, दुकान में कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन बडा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें  Education News: प्रवेशोत्सव पर विद्यार्थियो को तिलक लगाकर किया स्वागत

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now