Rewari/Bhiwadi: पौधारोपण कर सरंक्षण की ली जिम्मेदारी

धारूहेडा/  भिवाडी: सुनील चौहान। कस्बे के गांव गुजर घटाल व द्वारकाधीस मार्ग पर हरित क्रांति भारत व ठाकरान फाउंडेशन के तत्वाधन में 21 त्रिवेणी लगाई गई। इस मौके पर बतौर मुख्य कानून सलाहकार खनन विभाग जयपुर हाईकोट से केसी शर्मा मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पेडो का सरंक्षण सामूहिक दायित्व होता है। तेजी से बढ रही जनसंख्या के चलते जंगलो को काटकर क्रकरीट के जंगल तेयार किए जा रहे है तो आने वाली पीढियों के लिए बहुत ही घातक सिद्व होगा। इस अवसर पर गुजर घटाल की सरपंच मंजू भरत तौंगड ने कि संगठनो की ओर से इस पुनीत कार्य के लिए उनके गांव को चुनने के लिए आभार प्रकट किया व सभ पेडो के सरंक्षण की जिम्मेदारी भी ली। उन्होंने कहा कि इस तरह छोटे छोटे आक्सीजन बाग लगाने से आने वाले समय में वातावरण को शुद्ध किया जा सकता है। साथ ही संगठन की ओर से लंबे समय भिवाडी में किए जा रहे पोधारोपण को सराहनीय कार्य बताया। इस मौके पर सुधीर ठाकरान, अनिरूद्ध यादव, तेजबीर, मनमोहन, अनिल धनखड, अनिष गुप्ता, सुधीर भारद्वाज, संदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।