Election: रेवाडी बार एसोसिएशन का चुनाव बडा रोचक होग गया है। चुनाव में एक प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद चार प्रत्याशी प्रधान पद के लिए मैदान में हैं। इसी के चलते अब बार एसोसिएशन के चुनाव में पांच पदों के लिए अब 14 प्रत्याशी मैदान में शेष बचे हैं।
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी सतीश डागर, अश्विनी कुमार तिवारी, चौधरी चरण सिंह, चंदन सिंह यादव, नरेश कुमार यादव, शमशेर सिंह यादव ने आज नामांकन वापस लेने के दिन बताया कि केवल एक प्रत्याशी हुकम चंद यादव ने प्रधान पद हेतु अपना नामांकन वापस ले लिया है।

Election: रेवाडी बार एसोसिएशन चुनावों में दो पूर्व प्रधानों की प्रतिष्ठा दाव पर
होगी कांटे की टक्कर: बता दे कि इस बार इस बार चुनाव दो पूर्व प्रधानों की प्रतिष्ठा के साथ ही लड़ा जा रहा है। जिसको लेकर वकीलों में खासी दिलचस्पी बनी हुई है। इसके बाद से प्रधान पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में डेट है।
ये है अब मैदान में: बता दे कि प्रधान पद के लिए अब गजराज सिंह, शमशेर यादव, सुजान सिंह, विश्वामित्र यादव तथा उप प्रधान पद के लिए सत्यपाल, सुमन यादव, विजय यादव व सचिव पद के लिए मनोज कुमार, रमेश कुमार, सुखराम सह सचिव पद के लिए मोनू कुमार, सपना कुमारी तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए चिराग शर्मा व रोहित यादव आमने-सामने मैदान में है।
28 को है चुनाव: बता दे रेवाड़ी में बार एसोसिएशन के चुनाव 28 फरवरी को है। इस बार रेवाड़ी में 1876 मतदाता है। जिला बार के चुनाव की निर्वाचन टीम ने बताया कि पांच पदों के लिए अपनी बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
प्रधान से लेकर हर पद पर कांटे की टक्कर इस बार जिला बार एसोसिएशन का चुनाव काफी रोचक हो गया है, क्योंकि धुरंधर खिलाड़ी अपनी किस्मत इस चुनाव में आजमा रहे है। पिछले कुछ सालों में सिर्फ प्रधान पद के लिए कड़ा मुकाबला होता था, लेकिन इस बार हर पद पर कांटे की टक्कर होगी। इस चुनाव में 5 पदों पर 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

















