Rewari: बार एसोसिएशन चुनाव: सोमवार और मंगलवार को नामांकन, 15 दिसंबर को मतदान

बार एसोसिएशन चुनाव: सिर्फ एक-एक होर्डिंग लगाने की अनुमति

रेवाड़ी: जिला बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव को देखते हुए बरबादी रोकने के लिए बडा फैसला लिया है। सभी प्रत्याशियों को चुनाव समिति ने एक-एक होर्डिंग लगाने की अनुमति दी है। इससे पूर्व सभी होर्डिंग उतरवा दिए गए थे।23 साल बेमिसाल, Hero Splendor का कमाल, जानिए क्यों है नंबर 1 ?

सोमवार और मंगलवार को नामांकन भरे जाएंगे तथा 15 दिसंबर को मतदान होगा। बार में चुनाव के प्रत्याशियों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पांच पदों के लिए लड़ने वाले सभी प्रत्याशी अपना एक-एक होर्डिंग मुख्य द्वार के बाहर लगा सकेंगे।

REWARI COURT

इसके लिए नई चैंबर बिल्डिंग एवं पुरानी चैंबर बिल्डिंग के मुख्य द्वार के बाहर निर्धारित स्थान दिया गया है, जिस पर सभी प्रत्याशी अपना एक-एक होर्डिंग 6 फीट लंबा व 4 फीट चौड़ा लगा सकेंगे।RPS: महेंद्रगढ के लाल ने किया कमाल, हुआ मालामाल

। चुनाव समिति के सदस्य सतीश डागर, अश्विनी तिवारी एडवोकेट, चौधरी चरण सिंह, शमशेर सिंह, नरेश कुमार यादव व चंदन यादव ने बताया कि बुधवार को मीटिंग बुलाकर सभी प्रत्याशियों को मुख्य द्वार पर एक-एक होर्डिंग लगाने की अनुमति सबकी सहमति के अनुसार दी गई है।

चुनाव समिति के सदस्यों ने सभी का होर्डिंग स्थान तय कर दिया है। इस बार प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशी, उप प्रधान पद के लिए चार प्रत्याशी, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो-दो प्रत्याशी आमने-सामने चुनाव लड़ने की तैयारी में है।