Election: रेवाडी बार एसोसिएशन के चुनाव 16 को, केवल इतने अधिवक्ता ही करेंगे मतदान, जानिए क्यों

ELECTION 1

rewari bar association election: पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अधिवक्ताओं ने किसी भी बार एसोसिएशन में केवल एक मतदान करने के लिए ही अपने निर्देश दिए हैं। इसके चलते जहां पहले 1691 मतदाता जिला बार एसोसिएशन की मतदाता सूची में सम्मिलित थे, वहीं 32 मतदाताओं के चले जाने के बाद यह संख्या 1659 रह गई है।Election

इस दिन होगें चुनाव: 16 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक ईवीएम द्वारा चुनाव कराए जाएंगे।चुनाव के  तुरंत बाद ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। निर्वाचन टीम ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है

BAR 2 11zon
जिला बार एसोसिएशन के आगामी 16 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए 32 अधिवक्ताओं ने अन्य बार एसोसिएशन में अपना मतदान करने का निर्णय लिया है। निर्वाचन समिति को अपना नाम बावल, कोसली व अन्य बार एसोसिएशन में शामिल करने के लिए 32 अधिवक्ताओं ने रेवाड़ी जिला बार एसोसिएशन में मतदान न करने के लिए लिखित आवेदन किया है।

निर्वाचन टीम के सदस्य निर्वाचन अधिकारी धर्म सिंह यादव एडवोकेट, सतीश यादव, अश्वनी तिवारी, शमशेर सिंह यादव एवं सुरेश राव की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है प्रशासन की तरफ से भी 20 ईवीएम और उनका स्टाफ की संस्तुति कर दी गई है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 5 पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। Election

इसके तहत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव , सह सचिव एवं कोषाध्यक्ष के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। चुनाव अधिकारियों की टीम ने प्रत्याशियों की एक मीटिंग भी जिला बार रूम में बुलाई थी। जिसमें सहमति से सभी प्रत्याशियों को मतदान बूथ पर भीड़ ना जुटाने तथा प्रचार के तरीके को संयमित रखने की सहमति व्यक्त की गई।