मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

शिलान्यास से पहले ही रेवाड़ी AIIMS का टेंडर रद्द: एम्स संघर्ष समिति ने दी चेतावनी, अब क्या करेंगे राव

On: November 4, 2023 7:21 AM
Follow Us:

हरियाणा: ह​रियाणा के जिला रेवाडी के गांव माजरा में प्रस्तावित एम्म की डगर आसान नहीं है। एक बार फिर एक्स का टेंडर रदद होने के चलते ग्रामीणो मे मायूसी छा गई है। एम्स संघर्ष समिति ने कहा कि टेंडर पुन जारी नहीं किया गया तो 10 दिसंबर को एक बड़ी पंचायत का आयोजन कर निर्णायक संघर्ष का फैसला लिया जाएगा।Rewari Bar Association के चुनाव 15 दिसंबर को, जानिए कौन कौन कर सकते है मतदान

माजरा में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की राह में बाधा आ गई है। एम्स का शिलान्यास होने से पहले ही टेंडर को कैंसिल कर दिया गया है। यह कार्रवाई मंत्रालय की तरफ से की गई है।

यह भी पढ़ें  Chandigarh MC Result 21 update: 23 के नतीजे घोषित, 10 सीटों पर आप का कब्जा

AIIMS

एम्स का टेंडर रद्द होने के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का भी बयान सामने आया है। उनका कहना है कि माजरा एम्स के टेंडर आमंत्रित किए गए थे लेकिन उनमें शामिल हुई कंपनियों की तकनीकी खामियों व तय किए गए मापदंडों पर खरा ना उतरने के चलते टेंडर रद्द किया गया है

संघर्ष समिति का ऐलान- आंदोलन तेज करेंगे
संघर्ष समिति की तरफ से पिछले 33 दिन से मनेठी में धरना दिया जा रहा है। एम्स संघर्ष समिति के प्रधान श्योताज ने फैसला लिया है कि आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। 6 नवंबर को महिला पंचायत धरना स्थल पर आयोजित की जाएगी और 26 नवंबर को एक बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Haryana News: यूरो इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे विद्यार्थी

समिति एम्स निर्माण के लिए, ओपीडी और एमबीबीएस की क्लास शुरू करने के लिए आंदोलन जारी रखेगी। एम्स निर्माण टेंडर को पुनः जारी नहीं किया गया तो 10 दिसंबर को एक बड़ी पंचायत का आयोजन कर निर्णायक संघर्ष का फैसला लिया जाएगा।रेवाड़ी हो या दिल्ली, ​हरियाणा रोडवेज में इन यात्रियों को किराये में मिलेगी छुट, जानिए कैसे

एम्स के निर्माण के लिए लगाया गया टेंडर रद्द हो गया है। टेंडर कैंसिल होने की वजह से लोगों में भी अब रोष पनप उठा है। वहीं, 33 दिन से धरने पर बैठे एम्स संघर्ष समिति का मानना है कि टेंडर कैंसिल करने में कोई प्रशासनिक कारण नहीं है बल्कि चुनावी कारण है।

यह भी पढ़ें  बडी खबर: नौकरी के लिए परीक्षा पास करवाने में धारूहेडा से भी जुडे है तार, एसटीएफ गुरुग्राम ने किया खुलाखा, जानिए कैसे करवाते थे पास

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now