मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari AIIMS निमार्ण को लेकर दोबारा किया टैंडर, जानिए अब कब होगा शिनान्यास

On: November 5, 2023 2:46 PM
Follow Us:

रेवाड़ी: रेवाड़ी वासियों एक बार फिर एम्स निर्माण को लेकर राहत मिल गई हैं। एक्स निर्माण को लेकर रद्द हुए टैंडर को दोबरा कर दिया गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि तकनीकी खामियाँ और तय किए गए मापदंड पूरे ना करने के चलते टेंडर रद्द किया गया है। ब दोबारा नया टेंडर जारी कर दिया गया है।अपराधियों की शरणाथली बनी धारूहेड़ा की झुग्गी झोपडियां, मोबाइल स्नैचर काबू

बता दें कि माजरा भालखी गाँव स्थित 220 एकड़ जमीन पर एम्स का निर्माण होना प्रस्तावित है। लंबे से समय से लोग इंतजार कर रहे है कि सरकार जल्द एम्स की आधारशिला रखकर काम शुरू करें। ताकि इलाके के लोगों को एम्स का लाभ मिल सकें। दो दिन पूर्व एक्स को टेंडर रद्द होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।AIIMS

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा में नये जिलों और तहसीलों को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिये आज बैठक में क्या क्या हुआ ?

आपको बता दें कि फिलहाल प्रस्तावित एम्स की जमीन पर चार दीवारी का काम किया जा रहा है। उक्त जमीन स्वास्थ्य केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर की जा चुकी है। जैसे ही एम्स निर्माण के टेंडर रद्द की खबर सोशल मीडिया पर फैली तो केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की तरफ से बयान जारी करके बताया गया कि तकनीकी खामियाँ और तय किए गए मापदंड पूरे ना करने के चलते टेंडर रद्द किया गया है।जनसंवाद को लेेकर मंत्री ओमप्रकाश यादव रेवाड़ी में, जानिए गांवोंं के नाम व शेड्यूल

यह भी पढ़ें  Rewari News: जडथल के जितेंद्र चौहान का आर्मी में चयन

दोबारा से टेंडर जारी
टेंडर को लेकर तकनीकी खामियों को दूर करते हुए दोबारा टैंडर जारी कर दिया गया है। टैंंडर लेने के लिए 28 नवंबर तक आवेदन मांगे गए है। 29 अक्टूबर को टैंडर खोला जाएगा। करीब 1000 करोड एम्स निर्माण में लागत आएगी।AIIMS

जल्द ही होगा शिलान्यास: बता के केंद्रीय मंत्री रावइंद्रजीत इसके शिलान्यास के लिए पीएम मोदी से मिल चुके है। 15 नवंबरा को मोदी की ओर से इसका शिलान्यास करवाने की योजना थी। लेकिन टेंडर रद्द होने के चलते अब दोबारा से टैंडर प्रकिया होने के बाद ही शिलान्यास किय जाएगा। उम्मीद है कि दिसंबर तक शिलान्यास हो सके।

यह भी पढ़ें  Haryana News: भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी, पटवार एसोसिएशन ने ये दिया जबाब

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now