रेवाडी: सुनील चौहान। बावल रोड पर कमालपुर गांव के समीप कार की टक्कर लगने से घायल हुए बाइक सवार कंपनी कर्मचारी की उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में अलवर जिला के खैरथल शहर के वार्ड नंबर-33 आनंद नगर निवासी सतीश शर्मा ने बताया कि उनका 35 वर्षीय बेटा अंकित गौतम बावल इंडस्ट्रीज एरिया स्थित एक कंपनी में काम करता था। फिलहाल वह करनावास गांव में किराए पर रहता था। सोमवार की शाम को अंकित अपनी बाइक से किसी काम से करनावास से रेवाड़ी आ रहा था।
जब कमालपुर गांव की नहर के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें अंकित घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक ने अंकित को अस्पताल पहुंचाया और वहीं वहां मौजूद गौरव नाम के युवक ने उन्हें इसकी सूचना दी। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया, उसे निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया था। उपचार के दौरान बुधवार को अंकित की मौत हो गई।
Uncategorized