Rewari Accident, कोसली: बव्वा-कारोली रोड पर बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे चालक को कूचला दिया। सूचना के बाद Rewari Accident परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे।
कोसली पुलिस अनुसार, चरखी-दादरी जिले के गांव नौसवा निवासी रवि कुमार (24) बतौर चालक नौकरी करता था। वह बुधवार को किसी काम से अपने कोसली कस्बा में बव्वा-कारोली रोड स्थित नहर के पास आया हुआ था। वहां से पैदल वापस लौटते वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
मौके पर ही हुई मौत Rewari Accident
हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और रवि के परिजनों को दी। इसके बाद रवि Rewari Accident का भाई रिंकू, मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद कोसली थाना पुलिस भी पहुंच गई। रिंकू की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कारवाकर शव परिजनो को सोंंप दिया है।