रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित ओढी कट के पास गुरूवार रात को चावल फैक्ट्री की खाली जमीन पर रखे कैरेट में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की हाईवे पर 2 से 3 किलोमीटर तक धुआं ही धुआं दिखाई दिया। सूचना के बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। आग कैसे लगी इस बात का पता नही चल पाया है।
हाइवे पर पहुंचे लपटे: कैरेट में लगी आग की इतनी भयंकर थी आग की लपटे हाईवे भी दिखाई दे रही थी। उससे कुछ ही दूरी पर इंडियन ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप है। आग की वजह से पेट्रोल पंप पर भी खतरा मंडरा गया। हालाकि टीम ने पूरा प्रबंध किया ताकि आग पंप तक नहीं पहुचे।धारूहेड़ा की इस कालोनियों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी आज
दो घंट में आग पर पाया काबू: सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके साथ ही करीब दो घंटे से दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। बता दे कि कंपनी में हजारों लकड़ी के कैरेट रखे हुए हैं। इन्हीं कैरेट पर चावल की बोरियां रखी जाती हैं। रेल यातायात इन दिन रहेगा प्रभावित, फुलेरा-रेवाड़ी रेलगाड़ी भी रहेगी रद्द… जानिए शेड्यूल
गुरुवार सूचना मिली कि लकड़ी के कैरेट में आग लग गई। पहले एक-दो कैरेट में आग लगी थी। कुछ देर में आग पूरे इलाके में फैल गई आग लगने पर पहले बावल से दमकल की दो गाड़ियां बुलाई गईं। इसके बाद आसपास की कंपनियों ने दमकल की अन्य गाड़ियां बुलाई गईं। समाचार लिखे जाने तक आग लगी हुई थी।