हरियाणा: दो साल पहले एक दुकानदार से सात हजार के जूते लूटना महंगा पड गया। अब लूटरो को इसके बदले सात सात साल तक जेल काटनी होगी। इतना ही नहीं कोर्ट ने दोनों पर 41 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।Best Budget Bikes: पावर के साथ दमदार माइलेज, बाइक की कीमत महज इतनी, फिरे देरी क्योंं?
बता दे कि रेवाड़ी शहर के माता चौक पर रहने वाले अशोक कुमार ने श्याम गारमेंटस के नाम से दुकान की हुई है। अपने चाचा सुमेर सिंह और ताऊ के लड़के भूपेंद्र के साथ दुकान पर बैठे हुए थे।
12 सितंबर 2021 वह बाइक पर आए रेवाड़ी के मोहल्ला बंजारवाड़ा निवासी काली और दीपक उर्फ दीपू ने दुकानदार पर पिस्टल लगाते हुए चार जोडी जूते पैक करवा लिए।Rewari: RWA Sector 4 Dharuhera के प्रतिनिधि जिला प्रशासन सें मिले
अदालत ने सुनाया ये फैसला
पुलिस की तरफ से कोर्ट में व्यापारी अशोक कुमार से हुई लूट के मामले में चालान पेश किया। इतना ही लूट की वारदात को लेकर ठोस सबूत पेश किए।
सबूतों के आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. सुशील कुमार गर्ग की कोर्ट ने दोनों को शनिवार को दोषी करार दिया था। वहीं सोमवार को सात सात साल तक जेल तथा 41 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।