रेवाडी: सुनील चौहान। जिले के अवैध शराब की ब्रिकी पर रोेक नहीं लग पा रही हैं बावल पुलिस ने अवैध शराब बेचने हुए एक आरोपी को गिरफतार करके उसके कब्जा से कुल 22 बोतल अवैध शराब बरामद की है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान बावल के मोहल्ला जटवाडा निवासी सरजीत के रुप मे हुई है। पुलिस को मुखबर द्वारा सुचना मिली की सरजीत पुत्र लालचन्द निवासी मोहल्ला जटवाडा बावल काले रंग की मोटरसाईकिल पर मुण्डनवास इब्राइमपुर की तरफ से अवैध शराब लेकर बावल की तरफ से आ रहा है। पुलिस ने मिली सुचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके मंगलेश्वर माजरी रोड पर पंहुचकर नाका बन्दी करके वाहनो कि चैकिंग करने लग गए तब कुछ समय पश्चात इब्राईमपुर रोड की तरफ से एक काले रंग की मोटरसाईकिल आती हुई दिखाई दी । पुलिस ने मोटरसाईकिल चालक को रुकने का ईशारा किया तो मोटरसाईकिल चालक अपनी मोटरसाईकिल को वापिस मोडने लगा। जब मोटरसाईकिल पर पिछे बंधे हुए कट्टा को चैक किया तो उसमे कुल 22 बोतल अवैध शराब बरामद हुई । आरोपी से शराब व बाइक जब्त कर ली है।
झाडियो में बेच रहा था शराब, 105 पव्वे बरामद: सीआईए रेवाडी पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार करके उसके कब्जा से कुल 105 पव्वे (26 बोतल 1 पव्वा) अवैध शराब बरामद की है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान रेवाडी के राजीव नगर निवासी सन्नी उर्फ कालिया के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को गस्त के समय सुचना मिली की सन्नी उर्फ कालिया पुत्र किशोर निवासी राजीव नगर रेवाडी अवैध शराब बेचने का धंधा करता है तथा इस समय राजीव नगर व गन्दा नाला के बीच खाली जगह मे झाडियो के बीच मे बैठकर शराब बेच रहा है। पुलिस ने मिली सुचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई जगह पहुंचे तो वंहा पर झाडिंयो के बिच एक युवक बैठा हुआ दिखाई दिया । पुलिस ने उस शक्स को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम सन्नी उर्फ कालिया पुत्र किशोर निवासी राजीव नगर रेवाडी बतलाया तथा उसके पास रखी पेटियो को चैक किया तो उसमे कुल 105 पव्वे (26 बोतल 1 पव्वा) अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाडी मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफतार कर लिया है।
Uncategorized