Rewari: स्कूटी पर लिफ्ट देकर 45 सो रूपए नकदी व मोबाइल छीना

LOOT

रेवाडी: बदमाशो को पुलिस का बिल्कुल भय नहीं है। गांव छोडने का झांसा देेकर स्कूटी सवार दो युवकोे ने एक कर्मचारी से नकदी व मोबाइल छीन लिया।News Rule: आज से हो गए है ये 15 बड़े बदलाव, जेब पर बढेगा बोझ

बता दे कि गांव पाली निवासी रणवीर गुरुग्राम में नौकरी करता है। देर रात वह गुरुग्राम से रेवाड़ी तक बस में सवार होकर पहुंचा था। घर जाने के लिए रेवाड़ी बस स्टैंड के बाहर रात के समय वाहन का इंतजार कर रहा था। वहां से गुजर रहे स्कूटी सवार युवको ने उसके पास स्कूटी रोक ली। दोनो युवक कहने लगे कि वे आगे जाएंगी तथा आपको पाली छोड देगें।

स्कूटी सवार दो बदमाशों ने बस स्टैंड के पास एक शख्स को लिफ्ट देकर अपनी स्कूटी पर बैठाया और फिर नारनौल रोड पर हरीनगर के पास खेतों में ले जाकर उसे लूट लिया।
Haryana news : आंखो से आसू निकाल गया, IAS के दादा दादी का सुसाइड नोट, हे भगवान ऐसी ओलाद किसी को न दे
बदमाश उससे 4500 रूपए केस, मोबाइल फोन व अन्य सामान लूट ले गए। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।