रेवाडी: सुनील चौहान। खोल खंड के गांव खालेटा निवासी सीआईएसएफ के जवान मेहरचंद यादव का निधन हो गया। रविवार को उनका पैतृक गांव में सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। सीआईएसएफ की टुकड़ी ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के साथ पार्थिव शरीर को कंधा दिया और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मेहरचंद यादव वर्ष 1989 में बतौर कांस्टेबल सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे। फिलहाल उनकी ड्यूटी दिल्ली में थी और कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद उनका उपचार नोएडा के अस्पताल में चल रहा था।
लगभग 10 दिन पहले उन्होंने कोरोना को मात भी दे दी थी। फिलहाल वे उपचाराधीन ही थे। शनिवार को उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई जिसके बाद शाम को उनका निधन हो गया। रविवार को गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पीछे परिवार में चार बेटियों के साथ एक बेटा और पत्नी है।
Uncategorized