रेवाड़ी: सुनील चौहान। सामाजिक संगठनो के साथ अब अध्यापक भी सहयोग करने में लग गए है। सेवानिवृत अध्यापिका भगवती यादव ने उपायुक्त यशेन्द्र सिंह को 31 हजार रूपए का चैक व मास्क भेंट किएं। इस अवसर पर एडीसी राहुल हुडडा भी उपस्थित रहें। डीसी यशेन्द्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि भगवती यादव ने अपनी पैंशन की राशि से यह चैक कोरोना काल में पीडि़त हुए लोगों की सहायता के लिए देकर निश्चित रूप से एक पुण्य कार्य व समाज के प्रति कुछ करने का जज्बा दिखाया है। उपायुक्त ने यह राशि जिला रैडक्रास सोसायटी को सौंप दी। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर के मॉडल टाउन निवासी भगवती यादव ने अपने सेवाकाल के दौरान कर्तव्य के प्रति संपूर्ण समर्पण व सेवानिवृत्ति के पश्चात सामाजिक कार्यों के प्रति सेवाभाव की मिसाल के कारण 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय महिला सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित भी किया जा चुका है। यह हमारे जिले के लिए गौरव की बात है।