Rewari: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती 13 को

रेवाड़ी: सुनील चौहान। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 481 वी जयंती रविवार 13 जून को यहां महाराणा प्रताप चौक पर कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए मनाई जाएगी । महाराणा प्रताप जयंती समिति के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:00 बजे महाराणा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की जाएगी ।
वैश्विक करोना बीमारी की दूसरी लहर में ऑनलाइन मुफ्त उपचार की परामर्श देने वाली चिकित्सक टीम तथा इस संकट काल में सामने आए रक्तदानी योद्धाओं को समिति द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा । समिति के अध्यक्ष नरेश चौहान अधिवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महामारी की भेंट चढ़ी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन होगा ।