Rewari: रेबीज से बचाव को 32 बेसहारा कुत्तों को लगाए इंजेक्शन

रेवाडी: सुनील चौहान। कुत्तों में होने वाली रेबीज बीमारी और उनके पेट के कीड़ों की दवा के लिए से एक विशेष मुहिम शुरू की गई। इसमें शहर के 32 कुत्तों का टीकाकरण और डिवर्मिंग की गई। डॉक्टर सोसाइटी के तत्वाधान में किए इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉक्टर सोसाइटी के डॉ. घनश्याम मित्तल, डॉ. सीमा मित्तल, डॉ. गजेंद्र यादव, दीपक डेनियल, अश्वनी तिवारी एडवोकेट ने भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में कुत्तों में रेबीज की संभावना ज्यादा हो जाती है तथा एक कुत्ते से दूसरे कुत्ते को फैलने लगती है। कई बार मनुष्य को कुत्ते के काटने से यह बीमारी खतरनाक रूप अख्तियार कर लेती है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सीमा मित्तल ने बताया कि समय-समय पर कुत्तों को अलग-अलग एरिया में डिवर्मिंग करने का करने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा। रविवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में वैक्सीनेशन करने के दौरान पाया गया कि कुत्ते भूखे से कमजोर हो गए हैं। डॉ. घनश्याम मित्तल व डॉ. गजेंद्र यादव ने लोगों से अपील की कि अपने आस पास भूखे जानवरों का ध्यान रखें।