रेवाडी: सुनील चौहान। सैक्टर एक स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना में कार्यरत सोशल वर्करों को कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया। सतीश खोला ने बताया कि जिले में 10917 परिवार चिन्हित हुए है जिनकी आमदनी 25000 रुपए वार्षिक से कम है जिसमें अभी तक 5007 परिवारों का सत्यापन सम्बंधित गांव व मौहल्ले के सोशल वर्करों द्वारा हो गया है। बाकी की समीक्षा की गई है। इस सत्यापन कार्यक्रम में जिले के सभी 781 बूथों पर 979 सोशल वर्कर काम कर रहे हैं। प्रत्येक बूथ पर प्रसाशन की तरफ से एक टीम लीडर, एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एक स्थानीय सोशल वर्कर , एक वॉलिंटियर व एक स्थानीय विद्यार्थी शामिल है जो घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं सत्यापन कार्य पूर्ण होते ही लाभार्थियों को जल्द लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में वर्षा , मनीषा , शकुंतला , पूजा कुमारी , प्रीति , मोनिका , सुमन किशनगढ़, मुस्कान , कैलाश , आशा , उर्मिला , रोशनी लिसाना, शकुंतला , जीतराम , हरिसिंह , मनीष कुमार , राजबाला , रामगिरी , अजय पाल , सुरेश कुमार , शिव भारत शर्मा , पूजा रेनू , मीनाक्षी , रेखा , दीपक कुमार , रीना , गुलाब देवी, सरोज देवी , सुरेश कालडावा, आशा , संजय पिंकू कुमार , संदीप यादव, सुनीता देवी , सरोज, अनिल कुमार, जोगेंद्र , सरला , बिमला, मीना , रेखा देवी आदि ने भाग लिया।
Uncategorized