Rewari: ब्लैक फंगस को लेकर सतर्क रहें प्रशासन : राव इंद्रजीत

कोसली के सरकारी अस्पताल को इंसाफ मंच से दी एंबुलेंस की सौगात
रेवाड़ी: सुनील चौहान। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रशासन को ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को लेकर चेताते हुए कहा है कि प्रशासन बीमारी को लेकर सतर्क रहे। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि ब्लैक फंगस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को उपचार व दवाइयां मिल सके इसके लिए भी व्यवस्था करें। राव शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में रोहतक से सांसद डॉ अरविंद शर्मा , कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल , विधायक लक्ष्मण यादव उपायुक्त यशेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री ने बैठक के दौरान कोसली के सरकारी अस्पताल को उनके द्वारा संचालित संस्था इंसाफ मंच से एंबुलेंस दिन की घोषणा की।
केंद्रीय मंत्री ने जिला उपायुक्त व जिला चिकित्सा अधिकारी से ब्लैक फंगस पर रिपोर्ट तलब करते हुए कहा कि जिले में ब्लैक फंगस को लेकर अभी से सतर्क होने की आवश्यकता है। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि कोविड मरीजों को ऑक्सीजन लगाते समय उनके पाइप पूरी तरह से साफ हो। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डिस्टल वाटर का ही उपयोग ऑक्सीजन लगाने के दौरान किया जाए यह भी सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा कि दिनों दिन ब्लैक फंगस के पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है इसलिए प्रशासन व चिकित्सा अधिकारी अभी से पीड़ितों के उपचार व उनकी दवाइयों का इंतजाम करना शुरू कर दें। केंद्रीय मंत्री ने कहां की ब्लैक फंगस के पीड़ितों का अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है इसलिए जिला प्रशासन भी पीड़ित के परिजनों से संपर्क में रहें और कोई भी जरूरत हो तो उनकी सहायता करें।
केन्द्रीय मंत्री ने वैक्सीन के बारे में बताया कि भारत सरकार ने कोविशील्ड के लिए 7 व कोवैक्सीन के लिए 5 कंपनियों को वैक्सीन उत्पादन के लिए मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि 50 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन जल्द देश में हो जाएगा उसके बाद देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले केवल 2 कंपनियां ही वैक्सीन तैयार कर रही थी। राव ने कहा कि आक्सीजन के भंडार के लिए व्यवस्था की जाएं ताकि आक्सीजन का स्टोर किया जा सकें। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओ द्वारा चलाए जा रहे कोविड केयर सेंटर की प्रशंसा की ओर समाजसेवियों से निवेदन किया कि वे आने वाले तीन चार महीने तक इनका संचालन करते रहें ताकि तीसरी लहर से भी हम सभी के सहयोग से लड़ सके।
केंद्रीय मंत्री ने सांसद निधि से दिए गए 20 लाख रुपए के खर्च का ब्यौरा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर जरूरत पड़ी तो वे सांसद निधि से और भी राशि जिले के लिए जारी कर देंगे। वर्चुअल बैठक में एसडीएम रविंद्र यादव, सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार, नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।