Rewari: बिजली बोर्ड के पास गांजा बेचता काबू, 167 ग्रांम गांजा बरामद

रेवाडी: सुनील चौहान। थाना रामपुरा पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार करके उसके कब्जा से कुल 167 ग्रांम गांजा बरामद किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान कुतुबपुर के आदर्श नगर निवासी मोहित के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की सोमवार को पुलिस को गस्त के दौरान सूचना मिली की मोहित पुत्र बृजभूषण निवासी आदर्श नगर नजदीक पुराना बिजली घर रेवाडी गांजा बेचने का काम करता है तथा गुलाबी बाग मे जोहड के नजदीक गांजा बेच रहा है। पुलिस को मिली सुचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई जगह जोहड के नजदिक पहुंचे तो वंहा पर एक लडका खडा हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह लडका तेज तेज कदमो से चलने लगा तब पुलिस ने सुझबुझ से काम करते हुए उस शक्स को शक के आधार पर काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोहित पुत्र बृजभुषण शर्मा निवासी आदर्श नगर नजदीक पुराना बिजली घर रेवाड़ी बतलाया। पुलिस ने उस शक्स की तलाशी ली तो उसके कब्जे से कुल 167 ग्रांम गांजा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को काबू कर लिया है।