Rewari: पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्य तिथि पर लोकडाउन के नियमों की पालना का दिलाया संकल्प

धारूहेडा: सुनील चौहान। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर गांव गुर्जर घटाल की करण कुंज कॉलोनी में हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भरत सिंह तोंगड़ व भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी सरपंच मंजू भरत तोंगड़ के द्वारा सभी लोगों को मास्क वह सैनिटाइजर बांटे गए तथा सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि देश में दूर संचार की क्रांति लाने वाले उस महान नेता राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि हैं, जिसे देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि महान नेता राजीव गांधी की इस पुण्य तिथि को हमने इस महामारी मे सेवा ही परमो धर्म के रूप में मनाने का निर्णय लिया है और ये सेवा टीम की ओर से जब तब तक जारी रहेगी जब तक इस महामारी का खात्मा ना हो जाय। उन्होंने कहा महामारी से एक जूट होकर तथा शारीरिक दूरी बनाए रखकर ही जीता जा सकता है। इस मौके पर 300 से अधिक लोगों मास्क व सैनिटाईजर वितरित किए तथा लोगो को वैक्सीन लगाने व लोकडाउन के नियमों की पालना करने का संकल्प दिलाया।