रेवाड़ी: सुनील चौहान। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बार बार रेवाडी पुलिस की किरकरी हो रही है। जहां पिछले माह कोविड जेल से 13 बदमाश भाग गए थे, वही पिछले सप्ताह थाने से एक मुलजिम भाग गया था, वहीं एक बार फिर जिला कोर्ट परिसर से शनिवार दोपहर को चोरी का एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई, लेकिन आरोपी को कोई सुराग नहीं मिला है।
बता दें कि फरार हुआ आरोपी गांव कालूवास निवासी राहुल उर्फ कालू है। उसे कानोड चौकी पुलिस चोरी के मामले में पेश करने के लिए कोर्ट में लेकर आई थी। कुछ दिन पहले भी शहर थाने से छेड़छाड़ का एक आरोपी फरार हो गया था। एक ही माह में पुलिस की लापरवाही का दूसरा मामला सामने आया है।
क्या था मामला: एक जून को मोहल्ला अजय नगर स्थित एक घर में चोरी की वारदात हुई थी। कानोड गेट चौकी पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल गांव कालूवास निवासी राहुल उर्फ कालू को शनिवार को गिरफ्तार किया था। पुलिसकर्मी आरोपी को पेश करने के लिए कोर्ट में लेकर आए थे। गाड़ी से उतरने के बाद वे आरोपी को कोर्ट में लेकर जा रहे थे। बरामदे में पहुंचते ही आरोपी ने पुलिसकर्मी के हाथ से अपना हाथ छुड़ा लिया और फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप:
कोर्ट परिसर में पुलिस की कस्टडी से चोरी के आरोपी के फरार होने की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी, माडल टाउन थाना एसएचओ व सेक्टर-तीन चौकी प्रभारी एएसआई अजय कुमार मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-तीन चौकी में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर थाना, माडल टाउन व अपराध अनुसंधान शाखा सीआइई की टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं। सेक्टर 3 पुलिस चौकी के इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें छापा मारी कर रही हैं। तलाश के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं। जल्द आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।