रेवाडी: सुनील चौहान। कोरोना की आड में दवाई पर निर्धारित रेट से अधिक राशि वसूलने वाले तीन मेडिकल स्टारों को ड्रग कंट्रोलर विभाग रेवाडी की टीम ने सील कर लिया है। विभाग की बाजार में हुई छापेमार कार्रवाई से दूसरे दुकानदारों में अफरा तफरी मच गईं
ड्रग कंट्रोलर अमन सिंह चौहान ने बताया कोरोना काल के चलते जिला प्रशासन की ओर से सभी दुकानदारों को निर्धारित रेट पर ही दवाईया देने के बाबत कहा हुआ हैं । बार बार आदेशो के बावजूद कई मेडिकल संचालक ग्राहकों से कोरोना व लोकडाउन की आड में ज्यादा राशि वूसल रहे थे। हमें भी सूचना मिली थी रेवाडी में व बावल मे कई मेडिकल संचालक ऐसी हरकते कर रहे है। टीम ने बौगस ग्राहक मिनी भेजकर मिली ट्रक यूनियन के पास ओम मेउिकल स्टोर, पारस मेडिकल स्टोर व कसौला चौक स्थित श्याम मेडिकल स्टोर पर जब दवाईयां खरीदी तो तीनों मेडिकल संचालको ने ग्राहक से तय रेट से ज्यादा राशि वसूली। टीम ने तीनों मेडिकल स्टोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए हुए सील कर लिया गया है।
Uncategorized