रेवाडी: सुनील चौहान। रेवाडी पुलिस ने दुकान के अन्दर घुसकर घी का पिपा चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को काबू किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान रेवाडी के मोहल्ला बडा तालाब निवासी जतिन के रुप मे हुई है। रेवाडी निवासी दुकानदाार मनीष कुमार ने पुलिस मे दी हुई अपनी शिकायत मे बतलाया उनकी अनाज मण्डी मे 65 नम्बर दुकान है। गत 3 मई को मेरी दुकान के पिछे वाले लोहे के गेट से कोई व्यक्ति एक घी का पीपा चोरी करके ले गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी जतिन को काबू कर लिया है। आरोपी से चोरी किया गया घी का पिपा भी बरामद कर लिया है। आरोपी को अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
Uncategorized