रेवाडी: सुनील चौहान। सीआईए रेवाडी ने सट्टा खाई वाली करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफतार करके उनके कब्जा से कुल 13990 रुपए बरामद किए है। गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान ढालियाकी निवासी सुनिल, नई बस्ती निवासी मनोज व रामपुरा निवासी राहुल के रुप मे हुई है। पुलिस को सूचना मिली की सुनील पुत्र बलबीर सिहँ निवासी ढालियाकी जो सट्टा खाईवाली का काम करता है आज बिल्लु होटल के पास यश टी स्टाल के सामने खड़ा होकर सट्टा खाईवाली का काम कर रहा है। पुलिस ने मिली सूचना पर रैडिंग पार्टी पहुंची तो वंहा पर एक आदमी आवाज देता सुनाई दिया तथा 2 युवक उसके पास खडे दिखाई दिए। पुलिस ने वंहा पर पहुंचकर तीनों युवको को काबू कर लिया। काबू किए सुनिल कि तलाशी ली तो उसके पास कुल 13990/- रुपए बरामद हुए तथा उसने पुछताछ मे बतलाया की वह सट्टा खाई वाली का काम करता है। तथा उसके पास खडे दोनो युवको मनोज व राहुल की तलाशी लेने पर दोनो के पास सट्टा प्रची बरामद हुई । पुलिस ने तीनों आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला कर लिया है।
Uncategorized