शपथ दिलाने की मांग को लेकर सीएम को भेजी टवीट से की शिकायत
धारूहेडा: सुनील चौहान। नगरपालिका के वार्ड पार्षदों के चुनावों के परिणाम आए हुए छह महीनों बीतने के बावजूद 17 पार्षद शपथ् की बाट जोह रहे हैं। आलम यहां तक है कि वार्ड मैंबरो की ओर से दो बार चुनाव आयोग, उपायुक्त के साथ साथ सीएम व गृह मंत्री अनिल विज को लिखित शिकायत भी दी जा चुकी है। एक बार फिर वार्ड 16 से पार्षद मनीषा सैनी के पति राकेश सैनी ने सीएम मनोहर लाल खटटर व गृह मंत्री अनिल विज केा टवीट करके जल्द से जल्द पार्षदों को शपथ दिलाने की मांग की हैं।
भेजी गई शिकायत के माध्यम से बताया कि धारूहेडा नगरपालिका के 17 वार्ड के लिए 27 दिसंबर को चुनाव हुए थे। उसके बाद 30 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी वार्ड मैंबरो जीत का सर्टिफिकेट चुनाव अधिकारी की ओर से दे दिया गया था। चुनाव विभाग की ओर से पहले 31 जनवरी पर शपथ दिलाने की बात कही गई थी। लेकिन नपा चेयरमेन कंवर की मार्कशीट विवाद के चलते मामला अदालत में पहुचने पर चुनाव विभाग की ओर से एक महिने बाद शपथ दिलाने की बात की थी। मार्च माह मे चेयरमैन का अंतिम निर्णय भी आ चुका है, लेकिन इसके बावजूद पार्षद शपथ के लिए 17 पार्षद बाट जोह रहे है। पिछले माह पार्षद सरोज बाला, पार्षद कमलेश देवी, पार्षद अजय जांगडा, पार्षद राजकुमार, पार्षद कृष्ण यादव, पूजा देवी, मनीषा सैनी, पुष्पा सैनी, त्रिलोक धारीवाल व राकेश ने भी जिला प्रशासन को लिखित शिकायत देकर भी शपथ दिलाने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई न
Uncategorized