धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने गोदाम में घुसकर टायर चोरी करने के मामले मे दो आरोपितों को काबू किया है। काबू किए आरोपितों की पहचान गाँव तितरपुर निवासी नरेन्द्र उर्फ पिलाद व गांव मसानी निवासी मोनू के रूप मे हुई है। पुलिस ने बताया कि तुलाराम ने पुलिस में पुलिस को दी शिकायत मे बताया था उनकी शिव शंकर कोजिस्टिक के नाम से ट्रांसपोर्ट का काम है। उन्होंने हाइवे पर आफिस और गोदाम बनाया हुआ है। 16 मई को दोपहर जब वह आफिस आय़ा तो गोदाम से 4 टायर नही मिले। पीडित ने एक बोलरों गाडी चालक पर शक जाहिर किया था। धारुहेडा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बुलेरो गाडी के नम्बर के आधार पहले दो आरोपितों को काबू करे प्रयोग की गई बुलेरो गाडी कब्जा मे लेकर चोरी किया गया एक टायर भी बरामद कर लिया था। इस चोराी में शामिल आरोपित दो युवकों को काबू किया है। दोनों आरोपितों को बुधवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
Uncategorized