Rewari: कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह ने सौंपी स्वास्थ्य विभाग को 2 एसी कोविड अस्पताल वैन

रेवाड़ी: सुनील चौहान। कोरोना महामारी के दौर में रेवाड़ी जिला प्रशासन पूरी टीम भावना के साथ कोरोना रोकथाम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। कोरोना से बचाव को लेकर किए जा रहे प्रबंधों में जहां जागरूकता मुहिम निभाने में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की उल्लेखनीय भागीदारी है वहीं स्वास्थ्य विभाग के हर कदम में सक्रिय सहयोगी पुलिस व रोडवेज विभाग एंबुलेंस देकर बन रहा है। पुलिस विभाग की ओर से जहां 12 इनोवा गाड़ी स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई हैं वहीं शुक्रवार को विधायक लक्षमण सिंह यादव ने हरियाणा राज्य परिवहन की 2 एसी बसें जो एंबुलेंस रूप में परिवर्तित की गई हैं, को स्वास्थ्य विभाग को जनसेवा के लिए सौंपा।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने जिला सचिवालय से रोडवेज की ओर से तैयार 2 एसी कोविड अस्पताल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन बसों में 6-6 बैड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बसों को स्वास्थ्य विभाग को सौंपते हुए जिला में प्रभावी रूप से मरीजों की सेवा में योगदान देने के लिए कहा । विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इन कोविड अस्पताल वैन का अवलोकन करते हुए कहा कि जिला की इन दो बसों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को भी कवर किया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, जीएम रोडवेज अशोक कौशिक, कैलाश सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।