Rewari: कोविड राहत: 12 जगह लगेगें आज 18 से 44 आयु के लोगों को टीके

रेवाड़ी : सुनील चौहान। मंगलवार को टीकाकरण का इंतजार कर रहे नागरिकों के लिए राहत की खबर आई। पिछले करीब एक सप्ताह से टीकों की कमी के कारण टीकाकरण कराने से वंचित रहे 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को राहत मिलेगी। मंगलवार को 9,500 टीकों की आवक होने से बुधवार को टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई। मंगलवार को जहां 2,026 नागरिकों को टीके लगाए गए, वहीं बुधवार को यह संख्या बढ़ने की संभावना है। मंगलवार को 1,829 प्रथम डोज के तो 197 द्वितीय डोज के टीके लगाए गए। इसके साथ ही अब तक जिले में 2,33,293 नागरिकों को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 1,94,297 प्रथम डोज के तो 38,996 द्वितीय डोज के टीके लगाए गए हैं। 25,505 टीके कोवेक्सीन के तो 2,07,788 कोविशिल्ड के टीके लगाए गए हैं।

आज 12 केंद्रों पर लगेंगे 18 प्लस को टीके:  टीकों की आवक के साथ जिले में बुधवार को 18 से 44 वर्ष के बीच आयु वर्ग के लिए 12 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। इनमें नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, कोसली, नाहड़, सेक्टर चार डिस्पेंसरी रेवाड़ी, गुरावड़ा, धारूहेड़ा, गुड़ियानी, बासदूदा, टांकड़ी, संगवाड़ी, कसोला, आकेड़ा शामिल हैं। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, कोसली, गुरावड़ा, नाहड़, डहीना में कोविशिल्ड के टीके लगाए जाएंगे।

——————-

द्वितीय डोज के लिए नहीं पहले पंजीकरण की जरूरत कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग को ही पहले पंजीकरण कराने की आवश्यकता है। इसके अलावा 45 वर्ष या इससे अधिक के किसी को आनलाइन या पहले पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। चाहे वह प्रथम डोज का हो या फिर द्वितीय डोज का टीका लगवाना चाहता हो।

कोरोना संक्रमण को लेकर अभी भी लोग गंभीर नहीं है। वे लोग भी लापरवाही कर रहे हैं जिन्होंने कोरोनारोधी टीका लगवा लिया है। सभी नागरिक दो गज की दूरी का पालन करें, भीड़ नहीं करे, जरूरी काम से निकलना है तो सही ढंग से मास्क पहनकर निकलें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह अनुसार ही दवा का सेवन करें। टीकाकरण के लिए 18 प्लस आयु वर्ग को ही पहले पंजीकरण कराने की अनिवार्यता है।

-डा. अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी