रेवाडी: सुनील चौहान। ऐसे बच्चें जो कोविड-19 महामारी के चलते अपने माता-पिता को खो चुके हैं तथा असहाय व बेसहारा है और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है तो उनकी सूचना जिला पुलिस, जिला बाल संरक्षण ईकाई या बाल कल्याण समिति या चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, 01274-221852 पर सूचित करें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके। ऐसे बच्चों को गोद लेने के चक्कर में न पड़ें बल्कि उसके बारे में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला पुलिस या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या 01274-221852 पर संपर्क करें।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण बहुत से बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है, जिनको गोद लेने की पोस्ट लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिला बाल संरक्षण इकाई/बाल कल्याण समिति, रेवाडी के अधिकारियों का कहना है कि बच्चों को गोद लेने के लिए कानुनी प्रक्रिया से गुजरना पडता है सीधे तौर पर गोद लेना गैरकानूनी व दण्डनीय अपराध है, यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । अनाथ या बेसहारा बच्चों का ख्याल रखना हम सभी का दायित्व/जिम्मेदारी है।
डीसीपीओ ने बताया कि आपके आस-पास/रिश्तेदारी/जान पहचान में किसी बच्चे ने अपने माता-पिता को खो दिया है या कोई ऐसा बच्चा संपर्क में आता है तो आप तुरन्त चाईल्ड हैल्पलाईन न0 1098, कार्यालय बाल कल्याण समिति, रेवाडी व कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई, रेवाडी (पताः- कमरा न0-6 और 8, रेड क्रास भवन, नजदीक अम्बेडकर चैक, रेवाडी) के दूरभाष न-01274-221852 पर संपर्क करें । बच्चों को गोद लेने के लिए यदि कोई इच्छुक है तो वह केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन एजेंसी की वैबसाईट www.cara.nic.in पर पंजीकरण करायें।
Uncategorized