कोसली: सुनील चौहान। नागरिक अस्पताल कोसली और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाहड़ में कोरोना से बचाव के लिए 205 नागरिकों को टीके की डोज दी गई। जिनमें 18 से 44 आयु वर्ग के 110 नागरिक शामिल हैं। वहीं नाहड़ सीएचसी के अधीन आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर 220 नागरिकों के कोरोना टेस्ट किए गए।
नागरिक अस्पताल कोसली के एसएमओ डॉ. चितरंजन और नाहड़ सीएचसी एसएमओ डॉ. सुरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि कोसली अस्पताल में सोमवार को 45 प्लस के 65 नागरिकों को टीके की डोज दी गई। वहीं नाहड़ सीएचसी के एसएमओ ने बताया कि कोविड प्रभारी डॉ. राजीव लखेरा, डॉ. मोनिका राव के नेतृत्व में सोमवार को नाहड़ सीएचसी में 18 से 44 आयु वर्ग के 110 नागरिकों और 45 से ज्यादा के 30 लोगों का कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि नाहड़ सीएचसी के तहत आने वाले तीनों स्वास्थ्य केंद्रों पर गुडियानी, बव्वा और नाहड़ में नागरिकों के सैम्पलिंग का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को नाहड़ पीएचसी के गांव नेेहरूगढ़ और सादतनगर में डॉ. मंजू लता के नेतृत्व में मनीष कुमार, स्टाफ नर्स नमिता और मंजीत की टीम द्वारा ग्रामीणों के आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। जिनमें नाहड़ सहित गुडियानी, बव्वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 220 लोगों ने कोरोना की जांच कराई, जिनमें 190 आरटीपीसीआर और 30 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कोरोना महामारी से घबराएं नहीं, बल्कि लक्षण दिखाई देने पर तुरंत टेस्ट कराएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत गांवों में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर्स द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
Uncategorized