Rewari: कोरोना की मार: 10231 विद्या​र्थियों का दसवीं से हुआ बेडा पार

हरियाणा शिक्षा बोर्ड बनने के बाद पहली बार आया सौं फीसदी पास रिजल्ट
रेवाड़ी: सुनील चौहान। इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर उन विद्या​र्थियों के चेहरे पर रौनक लाया है जो पढाई में कमजोर थे। हर साल 15 से 20 फीसद बच्चे बोर्ड की परीक्षा में फेल होते थे। लेकिन बोर्ड बनने के बाद पहली बार सौ फीसदी रिजल्ट दिया गया है।
शुक्रवार को जारी हुए हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए। इसमें सभी 10231 विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए पास हो गए। कई विद्यार्थियों ने 500 में से 500 अंक लेकर टॉप भी किया है। इन्हीं विद्यार्थियों में राजकीय ब्वॉयज रेवाड़ी स्कूल के ध्रुव व अंशुल भी शामिल हैं। दोनों विद्यार्थियों ने पूरे 500-500 अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी पूरे अंक लेकर टॉप किया है।

पास की उम्मीद नहीं तो वो भी हो गए पास:   कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एक बार फिर से शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित होने लगी हुई है। इस बीच शिक्षा विभाग ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने के साथ दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। इस सत्र में बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया था। जिले में 10वीं कक्षा के 55 व 12वीं के 95 स्कूल हैं। इन स्कूलों में 10231 विद्यार्थी दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं जबकि 12वीं कक्षा में 11879 विद्यार्थी हैं। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से इनकी परीक्षाएं अप्रैल में ही कराई जानी थी, लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर सरकार ने दसवीं कक्षा की परीक्षा को रद्द और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

आंतरिक मूल्यांकन के आधार बना रिजल्ट:
कोरोना के कारण दसवीं कक्षा की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही 11वीं कक्षा में प्रमोट किया है। दसवीं कक्षा का अंतिम परिणाम बोर्ड द्वारा विकसित ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर तैयार किया गया है। इसके लिए स्कूल की ओर से आंतरिक मूल्यांकन की रिपोर्ट को भी आधार बनाया गया है। उसी आधार पर विद्यार्थी को नंबर दिए गए हैं।