केवल सूक्ष्म सिंचाई विधि अपनाने वाले किसान होंगे पात्र
पात्र किसान सरल पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
रेवाड़ी, 06 नवम्बर : सुनील चौहान। खेत में सौर ऊर्जा से सिंचाई करने के लिए किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पम्प सेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह जानकारी एडीसी आशिमा सांगवान ने दी।
एडीसी ने बताया कि सोलर ट्यूबैल हरियाणा सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा खेती की सिचांई में सोलर पम्प सैट को बढ़ावा देने हेतू 75 प्रतिशत अनुदान सहित सोलर पम्प सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। मुख्य परियोजना अधिकारी श्रीमती सांगवान ने बताया कि सोलर पम्प सैट प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता अपने नजदीकी ई-दिशा व सरल केन्द्र पर जा कर saralharyana.gov.in पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं। अनुदान सहित सोलर पम्प सैट लगवाने के लिए केवल वही किसान पात्र होगें जो खेती की सिंचाई केवल सूक्ष्म विधि द्वारा करते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता शर्तो में परिवार पहचान पत्र, किसान जिनके पास बिजली नहीं है, कृषि भूमि की जमाबन्दी/फर्द, खेत में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसे टपका, फव्वारा सिंचाई या भूमिगत पाईपलाईन स्थापित हो या पंप लगाने के लिए पहले स्थापित कर लेगें (प्रमाण-पत्र/शपथ पत्र), किसान, गऊशाला, जल उपयोक्ता संगठन व समुदाय/समूह आधरिक सिंचाई आदि शामिल है तथा ऐसे किसान आवेदन कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा अधिकृत कम्पनी का चयन आवेदक द्वारा ऑनलाईन करना होगा व देय राशि आवेदन फार्म के साथ ऑनलाईन या चलान के माध्यम से जमा करनी होगी। इसकी अधिक जानकारी के लिए स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।