Rewari: ओन लाईन हुआ रिकोर्ड घर बैठे पाए जमीन की फर्द

रेवाड़ी: सुनील चौहान। रेवाडी वासियों के लिए खुशखबरी है। पटावरी के पाच चक्क्र काटने से निजात दिलाने के लिए विभाग ने सारा रिकोर्ड आन लाईन कर दिया है। इसी के चलते राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने किसानों की सुविधा के लिए ऐसी व्यवस्था की है कि किसानों को अब फर्द के लिए पटवारी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए किसान https://jamabandi.nic.in/ वेबसाइट पर जाकर अपना गांव का नाम व रकबा भरकर अपनी फर्द प्राप्त कर सकते हैं। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि रेवाडी जिले की जमीन का सभी रिकार्ड ऑनलाइन कर दिया गया है।