Rewari: ऐसे क्या है मजबूरी, भूल गए दो गज की दूरी

रेवाडी: सुनील चौहान। कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही दुकानदारों को लोकडाउन के चतले राहत दी जा रही है। लेकिन बाजारों में लोकडाउन के नियमों धज्जियां उड रहे। न लोग इसका पालन कर रहे हैं न दुकानदार। सुबह 9 से शाम 6 बजे तक ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खोलने के निर्देश दिए हुए है। न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है न अन्य नियम। यहां जिस तरह से भीड़ लग रही है इससे संक्रमण फैलने का खतरा है।

मंदिरों में दर्शन सोशल डिस्टेंसिंग से कर सकेंगे
मंदिरों में श्रद्धालु भगवान दर्शन कर सकते है, जो सोशल डिस्टेसिंग से। लेकिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या कम रहेगी। मंदिरों में अभी घंटिया बंदी हुई है। मंदिरों में साफ-सफाई की जा रही है।

रात आठ बजे तक खुलेंगे होटल और मॉल, पर 50% ग्राहक ही बैठा सकेंगे
पिछले कई माह से होटल व मॉल बंद पड़े है, जिससे संचालकों कोरोना महामारी में काफी नुकसान हुआ है। सरकार की ओर से होटल व मॉल को सुबह 10 से रात 8 बजे तक 50 प्रतिशत सोशल डिस्टेसिंग से बिठाने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति सोशल डिस्टेसिंग पर दी है। जिससे संचालकों को राहत मिली है।